Breaking News

सड़क पर सतर्कता ही जीवन की सुरक्षा है एस.एस. कॉलेज में सुरक्षित वाहन चालन पर भाषण प्रतियोगिता, युवाओं ने निभाई जागरूकता की भूमिका


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए मंगलवार को एस.एस. कॉलेज के कामर्स सभागार में “सुरक्षित वाहन चालन में युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने ओजस्वी एवं विचारोत्तेजक वक्तव्यों के माध्यम से यह संदेश दिया कि युवा वर्ग न केवल भविष्य की आशा है, बल्कि वर्तमान में सामाजिक परिवर्तन की सबसे सशक्त शक्ति भी है।

वक्ताओं ने कहा कि सुरक्षित वाहन चालन केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि मानव जीवन के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। नियमों के प्रति जागरूकता और सतर्कता से ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आर. के. आज़ाद ने अपने संबोधन में कहा कि इस भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज को एक जीवनरक्षक संदेश देना है—
“सड़क पर सतर्कता ही जीवन की सुरक्षा है।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि जब युवा जागरूक होते हैं, तभी समाज सुरक्षित और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता है।


विषय की प्रस्तावना रखते हुए संयोजक डॉ. कविता भटनागर ने कहा कि सड़कें विकास की धमनियां हैं, लेकिन असावधानी के कारण यही सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन जाती हैं। यह प्रतियोगिता युवाओं को नियमों का रक्षक और जीवन का प्रहरी बनने की प्रेरणा देगी।

प्रतियोगिता में डॉ. मीना शर्मा, डॉ. आदित्य सिंह एवं डॉ. शालीन कुमार सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। परिणाम स्वरूप संध्या सिंह ने प्रथम, काजल ने द्वितीय तथा अनुष्का देवी एवं हेमंत पांडे ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार प्रदान किए गए। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता भटनागर ने किया। इस अवसर पर सुयश सिन्हा, अर्चना गर्ग, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. प्रज्वल पुंडीर, धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments