Breaking News

प्रो० (डॉ०) कमलेश गौतम की पुस्तक का हुआ विमोचन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

एस०एस० कॉलेज, शाहजहाँपुर के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) आर०के० आज़ाद ने वाणिज्य विभाग के प्रो० (डॉ०) कमलेश गौतम एवं अपर्णा त्रिपाठी द्वारा संपादित पुस्तक “भौतिकतावादी युग में तनाव प्रबंधन : कारण, प्रभाव एवं निवारण” का विधिवत विमोचन किया। इस पुस्तक में देशभर के 44 विद्वानों के शोधपूर्ण लेख एवं शोध-पत्र सम्मिलित किए गए हैं।

343 पृष्ठों की इस पुस्तक की भूमिका केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के मानविकी संकाय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ० सुनील कुमार द्वारा लिखी गई है। पुस्तक में तनाव प्रबंधन से जुड़े अनेक समकालीन और ज्वलंत विषयों को समाहित किया गया है, जिनमें शिक्षकों की भूमिका, आधुनिक एवं परंपरागत व्यापार मॉडल्स, वित्तीय साक्षरता, शैक्षिक तनाव, रोजगार क्षेत्र का तनाव, कार्य-जीवन संतुलन, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन का मनोविज्ञान, उपभोक्ताओं का मनोवैज्ञानिक व्यवहार तथा नेतृत्व में तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषय प्रमुख हैं।

पुस्तक का परिचय देते हुए प्रो० (डॉ०) कमलेश गौतम ने कहा कि वर्तमान युग भौतिक उपलब्धियों और तीव्र प्रतिस्पर्धा का युग है, जहाँ बाहरी प्रगति के साथ-साथ मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति प्रभावित हो रही है। यह पुस्तक इसी विडंबना को रेखांकित करते हुए तनाव के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक एवं व्यवहारिक कारणों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है तथा उनके प्रभावों और निवारण हेतु व्यावहारिक समाधान सुझाती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कृति विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

विमोचन अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) अनुराग अग्रवाल, डॉ० देवेंद्र सिंह, डॉ० गौरव सक्सेना, डॉ० विजय तिवारी सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने प्रो० (डॉ०) कमलेश गौतम को इस उपलब्धि के लिए आशीर्वाद प्रदान किया, वहीं प्रबंध समिति के सचिव डॉ० ए०के० मिश्रा ने शुभकामनाएँ देते हुए उनकी साहित्यिक एवं अकादमिक यात्रा के निरंतर विस्तार की कामना की।

Post a Comment

0 Comments