Breaking News

अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली सद्भावना दौड़


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 22 जनवरी।

काकोरी एक्शन के माध्यम से अपने अदम्य साहस और शौर्य से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने वाले अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की जयंती के अवसर पर एस.एस. कॉलेज, शाहजहांपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सद्भावना दौड़ आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर प्रत्येक वर्ष कटरा स्थित शहीद स्तंभ से उनके पैतृक गांव नवादा दरोंबस्त तक 26 किलोमीटर की रिले रेस का आयोजन किया जाता है, जिसे एनसीसी कैडेट्स पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ संपन्न करते हैं।

दौड़ के दौरान मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर नागरिकों, विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पुष्पवर्षा कर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही मार्ग के कई गांवों के युवाओं ने भी दौड़ में शामिल होकर अमर बलिदानी के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए, जिससे यह आयोजन जनसहभागिता का सशक्त उदाहरण बना।

प्रातः कटरा शहीद स्तंभ से इस सद्भावना दौड़ को सूबेदार मेजर सतीश सिंह चौहान, कटरा नगर संघचालक अनूप अग्रवाल, ईशपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार एवं मचकेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


दौड़ के समापन अवसर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा पर एनसीसी कैडेट्स के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद को नमन किया तथा युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर निर्दोष सिंह, विपिन यादव, दीपक शर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर कुलदीप, श्यामा देवी, वीर सिंह यादव, आशु सिंह चौहान, सुहानी मिश्रा सहित कुल 75 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। आयोजन ने क्षेत्र में देशभक्ति, एकता और सद्भावना का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments