शाहजहांपुर।
जनपद शाहजहांपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री एवं उपयोग के खिलाफ समाजसेवी व पत्रकार नवी सलमान द्वारा लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को विकास भवन गेट पर चाइनीज मांझे और पतंग का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जोरदार विरोध जताया गया।
इससे पूर्व समाजसेवी नवी सलमान ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर चाइनीज मांझे को “मौत का फंदा” बताते हुए इसकी खुलेआम बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। धरने के दौरान उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से अब तक कई निर्दोष लोगों और पशु-पक्षियों की जान जा चुकी है, इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी गंभीर चिंता का विषय है।
समाजसेवी नवी सलमान ने कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक हड़ताल करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि—
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी प्रशासन ने प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो यह सांकेतिक हड़ताल जन आंदोलन का रूप ले लेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान प्रदर्शन में सचिन राठौर, वीरपाल, रजनीश, एडवोकेट राजीव कुमार शुक्ला, सक्सैना, विमल, रिजवान खान, शिव खान, एडवोकेट कालीचरण, एडवोकेट शोएब, सतीश चंद दीक्षित, मोईन खान सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता मौजूद रहे और चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग का समर्थन किया।
0 Comments