Breaking News

जिला कारागार शाहजहाँपुर में महिला कैदियों के लिए शीतकालीन राहत कार्यक्रम, समाजसेवियों ने वितरित किए गर्म कपड़े व शाल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कारागार, शाहजहाँपुर में आज एक मानवीय एवं सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकल्प जनसेवा संस्थान, पलेलगंज, शाहजहाँपुर की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में समाजसेवियों द्वारा महिला कैदियों को गर्म शाल एवं गर्म कपड़े वितरित किए गए, वहीं उनके साथ रह रहे बच्चों को बिस्कुट व गर्म कपड़े प्रदान किए गए।

इस सेवा कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति गुप्ता के साथ श्रीमती रम्मन गुप्ता, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती रिचा गुप्ता, श्री पंकज टंडन, श्री अजय मिश्रा, श्री राजभूषण जौहरी एवं श्रीमती पूनम मिश्रा की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में महिला बंदियों एवं बच्चों को राहत प्रदान करना एवं मानवीय संवेदना का संदेश देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक श्री जे.पी. तिवारी, प्रभारी कारापाल श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, उप-कारापाल एवं अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक श्री जे.पी. तिवारी ने समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सच्ची मानवता का प्रतीक है। ऐसे प्रयास न केवल बंदियों के जीवन को बेहतर बनाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।

यह कार्यक्रम समाजसेवा और मानवीय मूल्यों का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया, जिससे महिला कैदियों एवं बच्चों के चेहरे पर राहत और संतोष की झलक देखने को मिली।

Post a Comment

0 Comments