Breaking News

ग्राम मौजमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 22 जनवरी 2026।

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौजमपुर में आज एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल की परिस्थितियों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा प्रकरण से जुड़े समस्त तथ्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आवश्यक साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कराई गई।


पुलिस अधीक्षक  ने प्रकरण की जांच को निष्पक्ष, प्रभावी एवं पारदर्शी ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच करने, तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का सहारा लेने तथा किसी भी तथ्य को नजरअंदाज न करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि मामले की हर कोण से जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना के कारणों का खुलासा कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments