शाहजहाँपुर, 04 जनवरी 2026।
आज दिनांक 04.01.2026 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद द्वारा थाना अल्हागंज पुलिस बल के साथ थाना अल्हागंज क्षेत्र के बाजार एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों द्वारा आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
अधिकारियों ने थाना स्तर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की इस सक्रिय पहल से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ हुआ।
0 Comments