Breaking News

मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत शाहजहाँपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया व्यापक रूप से जागरूक


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 04 जनवरी 2026।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, महिला उत्पीड़न से संबंधित कानूनों, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं उनके संवैधानिक अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पुलिस अधिकारियों एवं मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अपराध की स्थिति में बिना किसी भय के पुलिस एवं संबंधित हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

मिशन शक्ति टीमों द्वारा जागरूकता पंपलेट वितरित कर 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, साइबर अपराध एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।


इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध परामर्श, सहायता एवं सुरक्षा सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी आपातकालीन, असुरक्षित अथवा संकट की स्थिति में महिलाएं एवं बालिकाएं तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।

पुलिस विभाग द्वारा यह भी अपील की गई कि महिलाएं एवं बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें, आत्मनिर्भर बनें तथा किसी भी अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।



Post a Comment

0 Comments