Breaking News

रिजर्व पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों के लिए ध्यान (मेडिटेशन) सत्र आयोजित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 04 जनवरी 2026।

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों के लिए हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, शाहजहाँपुर द्वारा ध्यान (मेडिटेशन) सत्र का आयोजन किया गया।

सत्र का संचालन दीपक खंडूरी (प्रशिक्षक, हार्टफुलनेस गाजियाबाद) एवं श्री बृजमोहन डबराल (योग प्रशिक्षक, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, शाहजहाँपुर) द्वारा किया गया। प्रशिक्षकों ने ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति, एकाग्रता, सकारात्मक सोच एवं तनाव प्रबंधन के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ध्यान अभ्यास के दौरान गहरी तल्लीनता दिखाई। सत्र के अंत में प्रशिक्षकों द्वारा क्षेत्राधिकारी लाइन को पुस्तक भेंट की गई।


इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के सत्र पुलिस कर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।

Post a Comment

0 Comments