Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

गोरखपुर।

भगवान सूर्य की आराधना के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने श्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को खिचड़ी अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व जन-कल्याण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक उत्कर्ष का प्रतीक है। यह पर्व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आपसी भाईचारे व सद्भाव को मजबूत करता है। उन्होंने भगवान भास्कर से प्रार्थना की कि यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता लेकर आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है, जो ऋतु परिवर्तन के साथ-साथ जीवन में नई ऊर्जा, नई शुरुआत और आशा का संदेश देती है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और निरंतर विकास की कामना भी की।

Post a Comment

0 Comments