शाहजहाँपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहाँपुर के लिए गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के तीन शिक्षकों ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पुनश्चर्या पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए ‘ए’ प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा प्रायोजित था तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम में देश के लगभग 20 राज्यों से 260 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। महाविद्यालय के भौतिकी विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला, राजनंदन सिंह राजपूत एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रांजल शाही ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘ए’ प्लस ग्रेड हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
पाठ्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें “भारतीय ज्ञान परंपरा” जैसे समसामयिक एवं महत्वपूर्ण विषय पर विशेष फोकस किया गया। इसके अंतर्गत साहित्य, दर्शन, गणित, ज्योतिष, चित्रकला, विज्ञान आदि विषयों तथा उनके पारस्परिक संबंधों एवं भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई। यह पाठ्यक्रम 6 दिसंबर से 19 दिसंबर तक संचालित हुआ, जिसमें सूक्ष्म शिक्षण, प्रस्तुतिकरण एवं ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।
तीनों शिक्षकों ने बताया कि इस पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के माध्यम से उन्हें भारतीय ज्ञान परंपरा को बहुआयामी दृष्टिकोण से समझने और शिक्षण कार्य में नवाचार लाने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ।
शिक्षकों की इस उपलब्धि पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव प्रो. अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद, उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
0 Comments