सीतापुर ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता की रिपोर्ट
सीतापुर, मिश्रिख: उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जनपद के ग्राम फुलरूवा, तहसील मिश्रिख निवासी दिव्यांशु कुमार का चयन 10,000 मीटर दौड़ के लिए हुआ है। यह जानकारी जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने दी।
दिव्यांशु के अब तक के शानदार प्रदर्शन
चेयरमैन टेक्निकल कमेटी राज शर्मा के अनुसार, दिव्यांशु ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है—
✅ 2023 नेशनल क्रॉस कंट्री: ब्रॉन्ज मेडल
✅ एशियाई क्रॉस कंट्री (टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
✅ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024: पांचवां स्थान
इन्हीं शानदार उपलब्धियों के आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है, जिससे वे राष्ट्रीय खेलों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोचिंग और प्रशिक्षण
दिव्यांशु ने अपनी प्रारंभिक कोचिंग अजय राठौर से प्राप्त की, और वर्तमान में वे मान चौधरी की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं। उनके सतत परिश्रम और कोचों के मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बधाई और शुभकामनाएं
दिव्यांशु की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी प्रमोद दीक्षित, प्रदीप तिवारी, लौंगश्री यादव, रितु गुप्ता, मुकेश पाल सहित कई खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
उम्मीदों का नया सितारा
जनपद के लोग अब दिव्यांशु से राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने की उम्मीद कर रहे हैं। उनकी मेहनत और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
0 Comments