ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ तशरीफ़ अली 11जनवरी 2025 को उपनिदेशक पंचायत महोदय मेरठ मंडल मेरठ के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुशासन और आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे पर केंद्रित करने हेतु पी डी आई एवं सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण आदि विषयों पर जनपद हापुड़ के विकास खंड धौलाना में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार शर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें समस्त प्रतिभागियों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में
1-उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य
2-उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1) (छ)के प्रावधान अनुसार प्रधान को पद से हटाया जाना I
3-ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल किए जाने की जानकारी I
4-महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में विशेष रूप से जानकारी I
पंचायती राज की व्यवस्था एवं संरचना ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली (ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की जानकारी) पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) सतत विकास लक्ष्यो का स्थानीयकरण (एलएसडीजी) आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव एवं सुशासन वाला गांव तथा पंचायत की भूमिका आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर सपना,नरेंद्र सिंह तथा डॉ.दीपक सिंह,वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी हापुड़ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रधान एवं सचिव मौजूद रहे।
0 Comments