![]() |
कार्य करते मजदूर शशांक मिश्रा की रिपोर्ट✍️ |
सरोजिनी नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौन्दा में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत हुई है। यहां 500 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मौजेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए 150 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति में थी, जिससे मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। कई नेताओं से गुहार लगाने के बाद अब जाकर यह विकास कार्य संभव हो पाया है। मोहल्ले के निवासी अरुण रावत, हिमांशु यादव, पंकज राजपूत और अमन यादव ने बताया कि पहले इस मार्ग की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन नई सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न केवल स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम होगा, बल्कि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। इस विकास कार्य से क्षेत्र की महिलाओं सहित सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है। कुछ ही दिनों में यह सड़क पूरी तरह तैयार हो जाएगी, जिससे आवागमन और भी सुगम हो जाएगा।
0 Comments