ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता सीतापुर बिसवां ✍️
हमारी विरासत हमारी पहचान26 जनवरी 2025 थीम को दर्शाते हुए 26जनवरी की पूर्व संध्या पर थाना तंबौर के प्रांगण में दुर्गावाहिनी बहनों द्वारा माँ भारती की छवि तथा उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीक चिन्ह के साथ राष्ट्रीय ध्वज बनाया l कार्यक्रम में तंबौर थाने के थाना अध्यक्ष आदणीय राकेश सिंह जी ने बहनों की कला की प्रसंशा व जलपान करवाया मिठाई खिलाई तथा थाने के दीवान अरुण पाल जी व सभी आरक्षी बन्धु के साथ कार्यचारीगण उपस्थिति रहे l रंगोली बनाने में दुर्गावाहिनी बहन श्रेस्ठी, अनामिका ,प्रियांशी, प्रिया,अंजनी, भामिनी, अंजली आदि शामिल हुई ,दुर्गावाहिनी राइफल शिक्षिका बहन अभिलाषा मिश्रा ने सभी upp ऑफिसर भाइयो बहनों व थाना अध्यक्ष व पत्रकार बन्धु तथा समाज को रंगोली बनाकर जागरूक किया की आप सभी राष्ट्र हेतु अपना अमूल्य समय अवश्य दे हमारे व हमारी खाकी के सम्मान हेतु कुछ समय अवश्य प्रदान करें जो अपना घर, परिवार ,जिला ,राज्य छोड़कर हमारे क्षेत्र हमारी सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे उनके सम्मान हेतु व हमारी संस्कृति हमारे देश हमारे शहीदों को याद करते हुए इस गणतंत्र दिवस पर कुछसमय अवश्य दे l
पंडित अभि मिश्र
राइफ़ल शिक्षकदु
र्गावाहिनी अवध प्रांत l
0 Comments