ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता सीतापुर बिसवां ✍️
सीतापुर बिसवां। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम चंपा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक विद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 31 जनवरी 2025 को विद्यालय के खेल मैदान में टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि कोतवाली निरीक्षक सुधाकर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोतवाली निरीक्षक रमेश चंद्र, कस्बा इंचार्ज अतुल वर्मा, Elpis ग्लोबल के संचालक उमंग राजवंशी, विकास सिंघल (सदस्य साधारण सभा) तथा सामाजिक कार्यकर्ता निधि विकास सिंघल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत एवं उद्घाटन समारोह
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राकेश शुक्ला ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया एवं उनका स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के आचार्य श्रीमान विनय प्रकाश दीक्षित जी ने गेंद फेंककर प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत करवाई।
पहले दिन के रोमांचक मुकाबले
उद्घाटन के पश्चात पहले दिन दो रोमांचक मैच खेले गए:
1. पहला मैच: कक्षा 11 कॉमर्स बनाम कक्षा 11 विज्ञान के बीच खेला गया, जिसमें कक्षा 11 विज्ञान की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी।
2. दूसरा मैच: कक्षा 6 बनाम कक्षा 7 के बीच खेला गया, जिसमें कक्षा 6 की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
विजेता टीमों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के पहले दिन के विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय के आचार्यों द्वारा सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानाचार्य श्रीमान राकेश शुक्ला ने कहा कि खेलों से छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन और टीम वर्क की भावना विकसित होती है।
आगामी मैचों की तिथि घोषित
विद्यालय के मीडिया प्रभारी रश्मिकांत शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के लीग मैच 1 और 2 फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा।
विद्यालय में आयोजित इस वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है और सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
0 Comments