Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदोई और शाहजहांपुर में ज्ञानधारा पशु आहार से पशुओं की मौतें, बिक्री पर रोक


विशेष संवाददाता हरदोई 

हरदोई और शाहजहांपुर जिले में ज्ञानधारा पशु आहार के सेवन से पशुओं की मौतों की पुष्टि हुई है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस आहार के सेवन के बाद कई गायों और भैंसों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद पशु चिकित्सकों ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि ज्ञानधारा पशु आहार का सेवन करने से पशुओं की मौत हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने ज्ञानधारा पशु आहार के क्रय और विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

क्या है मामला?

पिछले कुछ दिनों में हरदोई और शाहजहांपुर में कई पशु पालकों ने शिकायत की कि उनके पशु बीमार हो रहे हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है। अधिकांश मामलों में यह पाया गया कि प्रभावित पशुओं को ज्ञानधारा ब्रांड का पशु आहार खिलाया गया था। इसके बाद पशु चिकित्सालय की टीम ने जांच शुरू की।

पशुपालकों के लिए सलाह

पशु चिकित्सालय ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे ज्ञानधारा या किसी अन्य अज्ञात पशु आहार का उपयोग न करें। पशुपालकों को सलाह दी गई है कि अपने पशुओं को घर का बना हुआ आहार या पहले से जांचा-परखा हुआ आहार ही खिलाएं।

जनहित में अपील

हरदोई के राजकीय पशु चिकित्सालय ने जनहित में यह सूचना जारी की है। सभी पशुपालकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध पशु आहार के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है। पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments