ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली किठौर (माछरा), मेरठ, सोमवार, 10 फरवरी 2025
माछरा ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएससी माछरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण राजपूत और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजन भिवानिय ने किया। इसके तहत बहरोड़ा और शोल्दा के प्राथमिक विद्यालयों में डॉक्टर तरुण राजपूत ने अपने हाथों से बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव की दवाई खिलाई।
डॉ. तरुण राजपूत ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि साल में दो बार पेट के कीड़ों की दवाई अवश्य खाएं ताकि उनके शरीर में पोषण की कमी न हो और उनका शारीरिक व मानसिक विकास सही ढंग से हो सके।
इस अवसर पर स्कूलों के अध्यापकों ने भी इस अभियान में सहयोग किया। शिक्षक प्रेमचंद (प्रधानाध्यापक), रामकिशन, पंकज रानी डाबरे, पूनम त्यागी, विरासत अली, सुदीप कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार, मनीषा कपूर, नसीम खातून, वैष्णो देवी, तशरीफ अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
डॉ. तरुण राजपूत ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसके कारण बच्चों में खून की कमी, थकावट, भूख न लगना और शारीरिक विकास में बाधा आती है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाना है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
यह कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments