Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रंगों के त्योहार होली पर युवा नेता की अपील...

 

विशाल सिंह यादव

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विशाल सिंह यादव ने होली के अवसर पर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने अपील की है कि लोग इस पावन पर्व को सौहार्द और शांति से मनाएं तथा शराब के सेवन से दूर रहें।

युवा नेता ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में उनके वार्ड में 25 से 50 वर्ष की आयु के सैकड़ों युवा शराब के कारण असमय मृत्यु के शिकार हो चुके हैं। इसके चलते कई परिवार उजड़ गए, महिलाएं विधवा हो गईं और बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चों को अपने पिता के प्रेम और मार्गदर्शन की जरूरत होती है, उस समय वे असहाय हो जाते हैं।

विशाल सिंह यादव ने जनता से आग्रह किया कि होली का पर्व खुशियों का प्रतीक है, जिसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली की मस्ती में दोस्त और रिश्तेदार शराब पिलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें दृढ़ निश्चय करना होगा कि न खुद शराब पिएंगे और न किसी और को पिलाएंगे।

उन्होंने समाज से आह्वान किया कि इस बार एक नई परंपरा की शुरुआत करें और शराब मुक्त होली मना कर अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित करें।


Post a Comment

0 Comments