Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईपीएस राजेश द्विवेदी बने शाहजहाँपुर के नए पुलिस अधीक्षक

 

ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह 

शाहजहाँपुर: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश द्विवेदी को शाहजहाँपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे प्रयागराज महाकुंभ में मेला क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। प्रशासनिक कौशल और अनुशासन के लिए पहचाने जाने वाले द्विवेदी को इस नई जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।

प्रारंभिक जीवन और करियर

राजेश द्विवेदी का जन्म उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रबंधन (MBA) की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1992 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) में डिप्टी एसपी (DSP) के रूप में चयनित हुए। अपने समर्पण और प्रभावशाली कार्यशैली के चलते वर्ष 2013 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति मिली।

प्रशासनिक अनुभव और कार्यशैली

राजेश द्विवेदी ने हरदोई और रामपुर जैसे जनपदों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्य किया है। वे कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने, अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जाने जाते हैं।

महाकुंभ में प्रभावी भूमिका

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2024 के दौरान राजेश द्विवेदी को मेला क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) की जिम्मेदारी दी गई थी। अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया और भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

शाहजहाँपुर में नई जिम्मेदारी

शाहजहाँपुर के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में राजेश द्विवेदी की प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और पुलिस-जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना होगी। उनके अनुभव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वह जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।


Post a Comment

0 Comments