Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर किया विरोध, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के वीर योद्धा राणा सांगा को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, शाहजहांपुर इकाई ने जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि सांसद सुमन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह एडवोकेट, मुकेश सिंह परिहार, राजेश कुमार, गौरव सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार सिंह और सत्यपाल सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संगठन के पदाधिकारियों ने सांसद के बयान को क्षत्रिय समाज का अपमान बताते हुए कहा कि यह न केवल वीर राणा सांगा बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।

अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन जारी

शाहजहांपुर ही नहीं, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में भी इस बयान के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सांसद सुमन के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं झालावाड़ में प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला फूंककर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।

वहीं, भाजपा नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे हिंदू समाज का अपमान बताया है। दूसरी ओर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांसद सुमन के बयान का समर्थन किया है, जिससे यह विवाद और बढ़ता जा रहा है।

(शाहजहांपुर से योगेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट)

Post a Comment

0 Comments