ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 28 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश जेल मैन्युअल 2016 के तहत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विष्णु कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला कारागार शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने पुरुष बैरक, महिला बैरक और 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बैरकों का भ्रमण कर बंदियों की समस्याओं को सुना।
निरीक्षण के बाद जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जिला कारागार में बंदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं के प्रदर्शन व विक्रय हेतु निर्मित नव-निर्मित कक्ष का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की और उनके पुनर्वास को लेकर सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा की।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे बंदियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें। साथ ही, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिया गया कि जरूरतमंद बंदियों को उचित और निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाए।
निरीक्षण कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री दिनेश कुमार मिश्रा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विवेक शर्मा, अधीक्षक श्री मिजाजीलाल, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा, सुभाष यादव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
— सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट संख्या 12, शाहजहांपुर
0 Comments