Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीपीआरसी मेरठ में ग्राम प्रधानों व सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 

मेरठ, 4 मार्च 2025 (संवाददाता तशरीफ़ अली): राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के स्थानीयकरण हेतु "गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव" थीम पर मेरठ, बागपत एवं गाजियाबाद जनपदों के चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डीपीआरसी, मेरठ में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर एवं वरिष्ठ फैकल्टी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल, श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण, गरीबी उन्मूलन, कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सभा की भूमिका और पंचायत व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी गई।

मास्टर ट्रेनर ओमेंद्र कुमार, सुमन उपाध्याय एवं वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी मेरठ ने पंचायतों की कार्यप्रणाली एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों की जानकारी भी साझा की। प्रशिक्षण सत्र में उपनिदेशक (पंचायत) श्री मनीष कुमार, मास्टर ट्रेनर ओमेंद्र कुमार, सुमन उपाध्याय, श्री चरनजीत एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा।


Post a Comment

0 Comments