विशेष संवाददाता लखनऊ
लखनऊ, 11 मार्च 2025: दुबग्गा चौराहा स्थित "MBA कपड़े वाले" की नई शाखा की ग्रैंड ओपनिंग के मौके पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हुए प्रमोशनल वीडियो में दावा किया गया था कि ग्राहक 500 रुपये में 4 शर्ट खरीद सकते हैं। होली के इस खास ऑफर को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया, और सुबह से ही स्टोर के बाहर लंबी कतारें लग गईं।
स्टोर पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, पुलिस को संभालनी पड़ी व्यवस्था
सुबह से ही ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे दुबग्गा चौराहा पर यातायात प्रभावित हुआ। स्टोर के बाहर इतनी भीड़ लग गई कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कुछ लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जबकि कुछ स्टॉक खत्म होने के कारण खाली हाथ लौट गए।
एडवोकेट विनय यादव की प्रतिक्रिया
गोमतीनगर बड़ी जुगौली से आए एडवोकेट विनय यादव ने इस खास ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"मैंने सोशल मीडिया पर 500 रुपये में 4 शर्ट का ऑफर देखा था, इसलिए यहां खरीदारी करने आया। भीड़ काफी ज्यादा थी, लेकिन इतने कम दाम में अच्छी क्वालिटी की शर्ट मिलना वाकई शानदार ऑफर है। हालांकि, स्टोर में व्यवस्था और बेहतर हो सकती थी ताकि ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिले।"
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग स्टोर के अंदर और बाहर भारी भीड़ में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। कुछ ग्राहकों ने इस डील को बेहतरीन बताया, तो कुछ ने अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की।
MBA कपड़े वाले की बढ़ती लोकप्रियता
सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों के लिए मशहूर MBA कपड़े वाले ब्रांड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। कंपनी ने संकेत दिया है कि होली के बाद भी ग्राहकों के लिए नए ऑफर लाए जा सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे यह ब्रांड और कौन-से नए डिस्काउंट और स्कीमें लेकर आता है।
0 Comments