शाहजहांपुर ब्यूरो- योगेंद्र सिंह यादव
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन गुरुवार को पुलिस लाइन, शाहजहांपुर में किया गया। इस दौरान कुल 07 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें एक दंपति को आपसी सहमति के बाद विदा किया गया।
आपसी सहमति के बाद फिर साथ रहने को राजी हुआ दंपति
थाना सिंधौली क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी, पारिवारिक विवाद के कारण अलग रह रहे थे। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया, जहां उनकी आपसी वार्ता कराई गई। समझाने-बुझाने के बाद दंपति एक साथ रहने को तैयार हो गया और समझौते के तहत उन्हें विदा किया गया।
परामर्श केंद्र में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला हेड कांस्टेबल पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका, करुणा व मोनिका कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments