रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ: बारांबिरवां नहर के पास बदनाम लड्डू की दुकान के सामने फुटपाथ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना फल दुकानदार सम्राट ने 112 नंबर पर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया।
घटना स्थल पर 112 पुलिस के साथ फिनिक्स चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों की तलाश जारी है।
बीमार हालत में देखा गया था मृतक
आसपास के दुकानदारों के अनुसार, मृतक को बीते शाम बीमार हालत में देखा गया था। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे लोकबंधु अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी।
फल दुकानदार सम्राट ने बताया कि शाम 4 बजे मृतक फुटपाथ पर टहल रहा था और पानी मांगा था। लेकिन जब लगभग 7 बजे उसकी नजर पड़ी, तो वह मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
फिलहाल, पुलिस शव की पहचान और मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments