Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुवायां ब्लॉक सभागार में मनाई गई डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती, प्रभातफेरी व गोष्ठी के साथ बाल वाटिका की हुई शुरुआत

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

पुवायां (शाहजहांपुर), 16 अप्रैल 2025।
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज ब्लॉक सभागार पुवायां में भव्य सेमिनार एवं वाद-विवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसे पुवायां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जे.पी. मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रभातफेरी में राना पब्लिक स्कूल, प्रेमचंद्र इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, जनकल्याण कन्या स्कूल एवं पुवायां इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभातफेरी के दौरान प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में राना पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका त्रिवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शांभवी ने द्वितीय और सार्थक ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 7 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान "सुनहरी शुरुआत - बाल वाटिका के साथ" पहल की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य जे.पी. मौर्य एवं एस.आर.जी. अरुण कुमार गुप्ता द्वारा 12 सप्ताहीय कैलेंडर विमोचन के साथ किया गया। अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल वाटिका के सकारात्मक प्रभावों को देखते हुए इसे अब अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षकों अनूप कुमार, महिपाल, अनुराधा चौधरी, प्रेरणा आर्य, कंचन तिवारी, रोली गुप्ता, शाखा अग्रवाल और संजीव कुमार ने संविधान में प्राथमिक शिक्षा के प्रावधान पर अपने विचार साझा किए।

पुवायां इंटर कॉलेज के प्राचार्य जे.पी. मौर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को संविधान प्रदान कर मातृभूमि का ऋण चुकाया। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का आह्वान किया।

निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं — राधा, पारुल अग्रवाल, रोली गुप्ता, अनुराधा, प्रीति रानी, अंकिता, हिमानी, कंचन, ममता रानी, प्रियंका, श्रुति, अपेक्षा पांडे, पारुल कौशिक, सुनाली, श्वेता गुप्ता, दीपा रानी, रूपल गुप्ता, नीलम सैनी, शिवानी यादव, सीमा देवी आदि को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एस.सी./एस.टी. बेसिक टीचर्स एसोसिएशन द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन गौरव त्रिपाठी ने किया, जबकि रिया श्रीवास्तव ने बाल वाटिका संबंधित सामग्री का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर किया।

कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में अमिता शुक्ला और पल्लवी शामिल रहीं। अंत में आभार कार्यक्रम संयोजकों अमिता शुक्ला और अश्वनी कुमार अवस्थी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अवनीश कुमार, अंजीव कुमार, राकेश रोशन, राजीव गुप्ता, सुखपाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments