Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तहसील पुवायां में डीएम ने की लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा, अनावश्यक प्रकरणों पर सख्त रुख

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल 2025।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील पुवायां सभागार में लंबित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अविवादित वरासत, चकमार्ग पैमाइश, कुर्रे दाखिला, अंश निर्धारण, कृषक दुर्घटना बीमा, और प्रमाण पत्रों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अविवादित वरासत के सभी प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जाए तथा राजस्व निरीक्षक लेखपालों के साथ गांवों का भ्रमण कर प्रत्येक प्रकरण की गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

चकमार्ग पैमाइश से संबंधित किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए और यदि शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा

कुर्रे दाखिल करने के लंबित मामलों में जिलाधिकारी ने एक सप्ताह की समय सीमा तय करते हुए त्वरित दाखिले के निर्देश दिए। वहीं अंश निर्धारण मामलों में सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लंबित 35 मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एक सप्ताह में निस्तारण का आदेश दिया। साथ ही, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों को समय पर जारी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

डीएम ने तालाब आवंटन की कार्यवाही को भी एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान हो चुका है, उनसे दूरभाष पर वार्ता कर संतुष्टि की पुष्टि करें।

अवैध प्लॉटिंग और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्याएं सुनने और उनके समाधान के लिए पंचायत घरों में नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि हर शुक्रवार को ग्राम चौपालों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएं और खतौनी पढ़कर सुनाई जाए

बैठक में जिन अधिकारियों के प्रकरण अत्यधिक लंबित पाए गए, उन्हें तत्काल सुधार लाने की चेतावनी दी गई। डीएम ने दोहराया कि अधिकारी गंभीरता से कार्य करें और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

बैठक में उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments