योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 16 अप्रैल 2025।
विकासखंड पुवायां के ग्राम डूड़ा में आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जनचौपाल का आयोजन किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनचौपाल में पुवायां विधायक चेतराम, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने गांव में चल रहे विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की स्थिति की समीक्षा की।
डीएम ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
जिलाधिकारी ने पंचायत भवन की दीवारों पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर और उपस्थित दिन अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत सचिव, सहायक, लेखपाल व सफाईकर्मी की नियमित उपस्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि आरसी सेंटर के संचालन के बाद प्रत्येक परिवार से ₹50 मासिक शुल्क लेकर डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए सभी ग्रामीण सहयोग करें।
सामुदायिक शौचालयों को हर समय खुला रखने और उनमें स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से गांव में जागरूकता फैलाने को कहा गया।
युवा उद्यमी योजना और आयुष्मान कार्ड पर भी जानकारी
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बिना ब्याज ₹5 लाख तक के ऋण और ₹50,000 की सब्सिडी की जानकारी दी गई। पात्र युवाओं को आवेदन कराने हेतु रोजगार सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक के माध्यम से पंचायत घर में बनाए जा सकते हैं। पंचायत सहायक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने सराहना की
विधायक चेतराम ने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजनाएं आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँच रही हैं।
एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने ग्रामों को आदर्श बनाने की दिशा में डीएम के प्रयासों की तारीफ की।
डीपीएस राठौर ने ग्राम डूड़ा में सहकारी समिति की स्थापना की घोषणा करते हुए किसानों को खाद, बीज और ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा ने कहा कि कम समय में जिलाधिकारी ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति सीधे उनसे संपर्क कर सकता है।
जनचौपाल के बाद डीएम ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
0 Comments