Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम खमरिया में ADM ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से लदे दो ट्रक सहित 600 कुंतल गेहूं जब्त

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल 2025।
ब्लॉक जैतीपुर के ग्राम खमरिया में आज प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लदे दो ट्रक सहित लगभग 600 कुंतल गेहूं जब्त किया गया। मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा माल पर जुर्माना भी लगाया गया।

यह कार्यवाही एडीएम एफ.आर. की अगुवाई में की गई, जिनके साथ तहसीलदार तिलहर और मंडी सचिव तिलहर भी मौजूद रहे। प्रथम दृष्टया गेहूं का भंडारण एवं परिवहन बिना वैध कागजातों के पाया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की कालाबाजारी व अवैध भंडारण पर सख्ती जारी रहेगी और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर माल को जप्त कर मंडी परिषद के सुपुर्द किया गया है। मामले की जांच जारी है।


Post a Comment

0 Comments