योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। थाना निगोही पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अवैध शस्त्र, कार, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28 मार्च 2025 को थाना निगोही क्षेत्र के धुल्लिया मोड़, कठिना नदी के पास एक खेत में गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में उपनिरीक्षक मोहित कुमार की तहरीर पर मु.अ.सं. 153/2025 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुठभेड़ के दौरान तीन गिरफ्तार, दो फरार
गौकशी में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। 01 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कठिना नदी के पास, ऊनकला गाँव में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
इस मुठभेड़ में नसीम उर्फ चिरागी पुत्र हबीब और सलमान पुत्र छोटे भाई के पैरों में गोली लगी, जबकि अफजाल पुत्र मासूम को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अनस पुत्र आशिफ और नईम पुत्र आविद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और आपराधिक इतिहास
- नसीम उर्फ चिरागी (निवासी तालगाँव, निगोही)
- गौवध निवारण अधिनियम, हत्या के प्रयास, चोरी जैसे कई मामलों में आरोपी
- सलमान (निवासी तालगाँव, निगोही)
- गौकशी, गैंगस्टर एक्ट और अपहरण के गंभीर आरोप
- अफजाल (निवासी धुल्लिया, निगोही)
- गौकशी के आरोप में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपियों ने 28 मार्च की रात गौवंशीय पशुओं के वध और मांस बेचने की बात कबूल की। मांस को बीसलपुर, पीलीभीत में फुरखान पुत्र शरीफ को बेचा गया था। इसके अलावा, उत्तराखंड के खटीमा में भी यह लोग मांस की तस्करी करते थे।
बरामद सामान
- 02 तमंचा 315 बोर, 02 ज़िंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस
- 01 कुल्हाड़ी, 02 छुरियां, 01 प्लास्टिक बैग
- 01 सैन्ट्रो कार, 01 ओप्पो मोबाइल, 02 रस्सी
- 01 जोड़ी चप्पल
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- क्षेत्राधिकारी सदर: प्रयांक जैन
- प्रभारी निरीक्षक: विजय प्रताप सिंह
- उ.नि.: रामायण सिंह, वेदपाल सिंह, लोकेश कुमार, मोहित कुमार
- कांस्टेबल: कर्मवीर, राजकुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, मोहित भाटी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की कार्रवाई पूरी की जा रही है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0 Comments