शशांक मिश्रा की रिपोर्ट
लखनऊ, 09 अप्रैल 2025। लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 79, राजाजीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को आई.ई.सी. एक्टिविटी के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम की सहायक संस्था लायन इनवायरो लखनऊ के आई.ई.सी. हेड प्रवीण कुमार सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कचरे के पृथक्कीकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता की दिशा में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कचरे को चार श्रेणियों में अलग करना चाहिए – गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, जैविक कूड़ा और घरेलू हानिकारक कूड़ा। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि कचरे को पृथक करके ही नगर निगम की गाड़ियों को सौंपें, ताकि उसका उचित निस्तारण हो सके।
उन्होंने प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के विषय में भी जानकारी दी और कहा कि यह पूर्णतः प्रतिबंधित है, अतः हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश त्रिपाठी सहित सभी आचार्यगण उपस्थित रहे। साथ ही आई.ई.सी. टीम के सदस्य रजत सिंह, शाहबाज और शशि कला ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
विद्यालय प्रबंधन और नगर निगम की इस पहल से छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश गहराई तक पहुंचा।
0 Comments