कल्लू उर्फ रजनीश की रिपोर्ट, लखनऊ
लखनऊ। पारा क्षेत्र के भरोसा मोड़ पर स्थित नगर निगम की पार्षद आशा रावत के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए एलईडी, नगदी और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया। चोर मुख्य दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पार्षद पति सनी रावत ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन अज्ञात चोर कैद हुए हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी की इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि कुछ समय पूर्व इसी क्षेत्र में हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ शुक्ला के घर भी चोरी की वारदात हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस उस मामले के आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
0 Comments