Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुवायां पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, अवैध असलहा व चोरी की बाइक समेत कई सामान बरामद


योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जिले की पुवायां पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा 12 बोर, एक कारतूस, एक पैन ड्राइव, मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान टिंकू पुत्र अमरनाथ, निवासी ग्राम सुगरा बुर्जुग, उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में टिंकू ने ग्राम मझलिया, ग्राम बंधा और ग्राम सुगरा बुर्जुग में की गई तीन अलग-अलग चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की है।

आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी मनोज के साथ मिलकर पहले घरों की रेकी करता और फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी का सामान सस्ते दामों में बेच दिया जाता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में भी शामिल होने की पुष्टि हुई है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को प्रशंसा प्रदान की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है

पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में अपराधियों के लिए कड़ा संदेश साबित हो रही है।

Post a Comment

0 Comments