योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
(सच की आवाज वेब न्यूज / आई नेशनल अखबार)
शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वादी द्वारा थाना रामचंद्र मिशन पर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर थाना रामचंद्र मिशन पर मु.अ.सं. 73/25, धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को समय लगभग 21:10 बजे, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त समीर पुत्र नईम अली, निवासी नगला बलेटू, थाना सिंधौली, हरदोई चौराहे के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
विवेचना के दौरान धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से न केवल एक बड़ी अनहोनी टली बल्कि समाज में सुरक्षा का संदेश भी गया है।
0 Comments