योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
(सच की आवाज वेब न्यूज / आई नेशनल अखबार)
शाहजहांपुर, 23 अप्रैल 2025।
भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जनपद में 14 से 28 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में आज जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविधान निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, नीति निर्देशक तत्वों तथा संविधान में किए गए नवीन संशोधनों के विषय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के साथ हुई, जिसके उपरांत छात्रों ने संविधान से जुड़े प्रश्नों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन बच्चों को भारत के संविधान के प्रति जागरूक करने और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की समझ को बढ़ाने हेतु किया गया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है:
-
दिनांक 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार), प्रातः 10:00 बजे
सभी माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई व जीटीआई में प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। -
दिनांक 28 अप्रैल 2025 (सोमवार), प्रातः 10:00 बजे, एस.एस. कॉलेज
"नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य", "संवैधानिक मुद्दे", "सामाजिक व महिला सशक्तीकरण" तथा "लैंगिक समानता" जैसे विषयों पर वाद-विवाद व सेमिनार आयोजित होंगे। इसमें संविधान में समय-समय पर हुए वृहद एवं नवीन संशोधनों को केंद्र में रखते हुए समाज में हो रहे बदलावों पर चर्चा की जाएगी।
जनपद में इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों व नागरिकों को भारतीय संविधान की व्यापक जानकारी देना तथा बाबा साहेब के योगदान को जन-जन तक पहुँचाना है।
0 Comments