रिपोर्टर: कल्लू उर्फ रजनीश लखनऊ
लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र के सैथा गांव में शुक्रवार सुबह रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उस पर तेजाब डाल दिया गया। इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक का पड़ोसियों से दरवाजा लगाने और रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने युवक को जमीन पर गिरा लिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपितों ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और एहतियातन सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर आपसी विवादों में बढ़ती हिंसा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 Comments