Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ ब्रेकिंग: ई-रिक्शा चालक अज़ीज़ को अज्ञात वाहन ने रौंदा, इलाज न मिलने से हुई मौत

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे अंधे की चौकी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीतापुर दुबग्गा बाईपास रोड पर ई-रिक्शा चालक अज़ीज़ अपने घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया।

घटना के बाद अज़ीज़ घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते रहे। मौके से गुजर रहे कुछ युवकों ने मानवता दिखाते हुए घायल चालक को तुरंत पास के Welcare Medical Center अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने घायल युवक को भर्ती करने से इनकार कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल के कर्मचारियों से युवकों ने बार-बार आग्रह किया कि घायल को भर्ती कर लिया जाए, लेकिन अस्पतालकर्मी उन्हें बाहर बोर्ड पर लिखे नंबर पर बात करने की सलाह देकर टालते रहे। जब युवकों ने ज़िम्मेदारी लेने की बात कही तो अस्पतालकर्मी बदतमीजी पर उतर आए और गाली-गलौज करने लगे।

इस बीच, घायल अज़ीज़ अस्पताल के बाहर तड़पते रहे। अंततः युवकों ने उन्हें एम्बुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही अज़ीज़ की मौत हो गई।

वहीं, युवकों का आरोप है कि जब उन्होंने मदद करनी चाही, तो मौके पर मौजूद सीतापुर बाईपास चौकी के पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही धमकाया और कहा कि "अगर ई-रिक्शा चालक को कुछ हुआ, तो इसके जिम्मेदार तुम लोग होगे।"

मामले में Welcare Medical Center की भूमिका सवालों के घेरे में है। युवकों ने मांग की है कि इस अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इसे सील किया जाए।


Post a Comment

0 Comments