छात्राओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और संस्कारित बनाने की पहल
ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता सीतापुर
सीतापुर (बिसवां)। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला में मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को छात्राओं के नेतृत्व विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए कन्या भारती पदाधिकारियों के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा षष्ठ, सप्तम एवं अष्टम की कुल 45 छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कन्या भारती एक ऐसा संगठन है जो छात्राओं को विद्यालय की आंतरिक व्यवस्थाओं के संचालन का अनुभव कराता है। इसके माध्यम से छात्राएं अनुशासन, सेवा-भाव, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक संस्कारों को आत्मसात करती हैं।
कार्यक्रम की प्रमुख संयोजिका कन्या भारती प्रमुख आचार्या सुश्री आकृति मिश्रा ने बताया कि छात्राओं से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए थे, जिनके आधार पर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया गया। परीक्षा में छात्राओं के नेतृत्व कौशल, नैतिक मूल्यों एवं व्यवहारिक ज्ञान को परखा गया।
परीक्षा प्रमुख आचार्या सुश्री अंजलि नाग ने जानकारी दी कि लिखित परीक्षा के उपरांत चयनित छात्राओं का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर संगठन के विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया छात्राओं के समग्र विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विद्यालय परिसर में इस आयोजन को लेकर छात्राओं में गजब का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। प्रधानाचार्या सहित समस्त शिक्षिकाओं ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments