Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व पृथ्वी दिवस पर एसपी ने बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा कारगिल आरसी पार्क, ऑफिसर कॉलोनी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किडजी एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान एसपी ने बच्चों को पर्यावरण की महत्वता समझाते हुए कहा कि “वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध करने और ऑक्सीजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध ट्रस्टी अभिनव ओमर, रौशनी गुप्ताअशनील सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बच्चों ने भी बड़े उत्साह से वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया।

Post a Comment

0 Comments