Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की मिड राउंड समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने समन्वित प्रयासों पर दिया जोर

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय मिड राउंड समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 1 से 30 अप्रैल तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 से 30 अप्रैल तक चल रहे दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु बुलाई गई थी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एमओआईसी को स्वास्थ्य केंद्रों की रंगाई-पुताई व मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक चल रहे अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली और सभी संबंधित विभागों से सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करें। साथ ही उन्होंने कृषि, पशुपालन, नगरपालिका, नगर निकाय, पंचायतीराज सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया कि वे स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर अपने-अपने विभागीय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपादित करें।

उन्होंने विशेष रूप से नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सफाई, नालियों की नियमित सफाई, अपशिष्ट जल की निकासी व फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों, महिलाओं और आमजन को घर-घर दस्तक देकर संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामीण विकास व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अभियान को जनांदोलन का स्वरूप दें, ताकि जनपद को संचारी रोग मुक्त बनाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments