योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
(सच की आवाज वेब न्यूज / आई नेशनल अखबार)
शाहजहांपुर, 23 अप्रैल 2025।
प्रदेश में दलित समाज विशेषकर बाल्मीकि समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को दीना भाना साहब विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीन जिलों में हुई दलित उत्पीड़न की वीभत्स घटनाओं का हवाला देते हुए मंच ने तत्काल कार्रवाई की मांग की।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ज्ञापन में जिन प्रमुख घटनाओं का किया गया उल्लेख:
- आगरा जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय दलित बालिका के साथ बलात्कार कर उसे अधमरी हालत में फेंक दिया गया।
- एक अन्य घटना में, 11 वर्षीय वाल्मीकि बच्ची के साथ दान सिंह नामक दरिंदे ने पूरी रात बलात्कार किया।
- मथुरा में, एक बारात के दौरान बाल्मीकि समाज के दूल्हे को घोड़े से उतारकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
मंच के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि इन घटनाओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे प्रमुख पदाधिकारी:
विकास चंद्र एडवोकेट (प्रदेश अध्यक्ष), वेद प्रकाश पाल (प्रदेश महामंत्री), रमेश चंद्र कटारिया (महासचिव), सेठ रमेश चंद्र (प्रदेश सचिव), सुनील कुमार एडवोकेट (जिला महासचिव), राजीव कुमार, अजय प्रधान, रामकृपाल, अमित वाल्मीकि (जिला अध्यक्ष), अमित कुमार आज़ाद सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को राज्यव्यापी स्तर पर ले जाया जाएगा।
0 Comments