संवाददाता, वाराणसी
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 18 वर्षीय एक युवक को सिर्फ उसके धर्म की वजह से बेरहमी से पीटा गया। चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी मोहम्मद रेहान पर 8 से 10 युवकों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया। आरोपी उसे घाट की सीढ़ियों से खींचकर गंगा सेवा निधि आरती कार्यालय के कमरे में ले गए और दो घंटे तक बंधक बनाकर पिटाई की।
गंगा घाट पर बैठे युवक से पूछा गया नाम और धर्म
घटना के अनुसार, सोमवार शाम रेहान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने गया था। आरती समाप्त होने के बाद वह सीढ़ियों पर बैठा ही था कि 8-10 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उसका नाम पूछा। "मोहम्मद रेहान" बताने पर उसे मुस्लिम कहकर मारना शुरू कर दिया गया। आरोपियों ने उसे गालियां दीं और बार-बार “मुस्लिम हो... मुस्लिम हो...” कहते हुए उस पर हमला किया।
दो घंटे तक बंधक बनाकर की गई पिटाई
हमलावरों ने रेहान को घसीटते हुए सीढ़ियों से ऊपर ले जाकर गंगा सेवा निधि के कार्यालय में बंद कर दिया। वहां उसे लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से दो घंटे तक पीटा गया। पिटाई के दौरान वह कई बार बेहोश हुआ। बाद में आरोपियों ने उसे बाहर सीढ़ियों पर फेंककर फरार हो गए।
बेहोशी से जागने पर किसी तरह घर पहुंचा युवक
कुछ समय बाद जब रेहान को होश आया, तो वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देख परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तत्काल उसे कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
नामजद एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
DCP काशी क्षेत्र गौरव बंसवाल ने बताया कि मामले में शिवम गुप्ता, सुशांत मिश्रा और हनुमान यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक संगठनों ने जताई नाराजगी
घटना के बाद स्थानीय सामाजिक और मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments