रिपोर्ट:कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे स्थित रेवाड़ी टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली पनीर पकड़ी है। तीन डाला वाहनों में लदी यह नकली पनीर मथुरा से लाकर लखनऊ में बेची जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ वाहन आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते नकली डेयरी उत्पादों की तस्करी कर रहे हैं। रविवार देर रात चेकिंग के दौरान तीन डाला वाहनों को रोका गया, जिनमें भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुई। पनीर को प्लास्टिक की बाल्टियों और पैकेट्स में भरकर लाया गया था, जिन पर किसी भी कंपनी या उत्पादन की वैध जानकारी अंकित नहीं थी।
पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह नकली पनीर मथुरा में तैयार कर लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी मामले की जानकारी दे दी गई है, जो बरामद पनीर की गुणवत्ता की जांच करेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। नकली डेयरी उत्पादों से लोगों के स्वास्थ्य को भारी खतरा हो सकता है, ऐसे में प्रशासन इस प्रकार की तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।
0 Comments