Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शेरनी 'रूपा' ने दिया तीन शावकों को जन्म, लायन सफारी में अब कुल 21 शेर


विशेष संवाददाता इटावा 

इटावा। इटावा लायन सफारी से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इस शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर खुशी जताई और सफारी स्टाफ़ को बधाई दी।

अखिलेश यादव ने लिखा, "इटावा लायन सफारी से ये ख़ुशख़बरी आई है कि शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। आशा है समर्पित स्टाफ़ उनकी अच्छे से देखभाल करेगा। सबको बधाई!"

उन्होंने आगे कहा, "इटावा लायन सफारी का जो सपना हमने पूरा किया था, वो अब फल-फूल रहा है। अब ये कुनबा 21 की शुभ संख्या तक पहुँच गया है। इसके निरंतर आगे बढ़ते रहने की अनंत शुभकामनाएँ!"

बताते चलें कि इटावा लायन सफारी की स्थापना समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुई थी और इसे उत्तर भारत की प्रमुख शेर संरक्षण परियोजना के रूप में विकसित किया गया है। शावकों का यह नया जन्म सफारी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments