रिपोर्टर: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ। राजधानी में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चन्द्र मिश्रा की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी अनस को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
कमिश्नर लखनऊ के दिशा-निर्देशों पर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही वजीरगंज पुलिस ने गैंग लीडर अनस, जो लूट व छिनैती की वारदातों को अंजाम देने के लिए गैंग संचालित करता था, को धर दबोचा।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसआई शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, कांस्टेबल दिलीप कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे। टीम ने अनस को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया।
पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

0 Comments