योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने शनिवार को हनुमत धाम की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की और अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन, महिला सुरक्षा तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठ, सतर्क और अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा जाए।
हनुमान जयंती के मद्देनज़र जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।



0 Comments