ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर, 28 अप्रैल 2025।
सोमवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एयरफोर्स स्टेशन बरेली के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन मुदित माथुर तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की उपस्थिति में जनपद शाहजहाँपुर के तहसील जलालाबाद अंतर्गत ग्राम पीरू के निकट स्थित गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य 2 से 3 मई 2025 के मध्य आयोजित भारतीय वायुसेना अभ्यास के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं आपसी समन्वय सुनिश्चित करना था।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सीटिंग प्लान, सीसीटीवी कैमरा स्थापना, बैरीकेडिंग, फेंसिंग तथा वाहन पार्किंग सहित समस्त व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध एवं मानक अनुरूप पूर्ण कर ली जाएं।
विशेष निर्देश दिए गए कि 2 मई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यवस्था अपूर्ण न रहे।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विद्युत आपूर्ति, पेयजल उपलब्धता, आपातकालीन चिकित्सकीय सहायता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु अस्थाई आवासीय सुविधा तथा मोबाइल टॉयलेट्स की प्राथमिकता पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान वायुसेना के ग्रुप कैप्टन मुदित माथुर ने जानकारी दी कि
- 2 मई को प्रातः 8:00 बजे से एफएलसी (Final Location Clearance) प्रारंभ होगी।
- प्रातः 9:45 बजे से 10:30 बजे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों का ऐतिहासिक लैंडिंग शो आयोजित किया जाएगा।
- इस दौरान विभिन्न प्रकार के एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं गंभीरता के साथ समस्त तैयारियों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
0 Comments