Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी और चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 29 अप्रैल 2025।
थाना पुवायाँ पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कॉलोनी दिलाने के नाम पर ठगी और थैले से रुपये चोरी करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में की गई।

घटना का विवरण:
28 अप्रैल 2025 को वादिनी ममता देवी, पत्नी स्व. लालाराम, निवासी ग्राम बुझिया, थाना पुवायाँ ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी ग्राम कैहमारिया, थाना खुटार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कॉलोनी दिलाने के नाम पर ₹3000 ठग लिए और उसके थैले से ₹7000 चोरी कर लिए।

गिरफ्तारी:
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने 28 अप्रैल की शाम ग्राम धारा स्थित बाईपास अंडरपास के पास से अभियुक्त नूर मोहम्मद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तलाशी में उसकी पैंट की दाहिनी जेब से ₹7000 नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि ₹3000 रामसेवक पुत्र बाबूराम के खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नाम: नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद उमर
  • उम्र: 38 वर्ष
  • निवासी: ग्राम कैहमारिया, थाना खुटार, जनपद शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 343/2025, धारा 303(2)/318(4)/317(2) बीएनएस, थाना पुवायाँ

अपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 760/2024, धारा 316(2)/318(4) बीएनएस
  2. मु0अ0सं0 343/2025, धारा 303(2)/318(4)/317(2) बीएनएस

बरामदगी:

  • ₹7000 नकद
  • एक मोटरसाइकिल, सीज की गई धारा 207 MV एक्ट के अंतर्गत

गिरफ्तारी टीम:

  • उप निरीक्षक कपिल देव, थाना पुवायाँ
  • कांस्टेबल सोम कुमार (का0 1947)
  • कांस्टेबल अमित कुमार (का0 2053)

पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया।


Post a Comment

0 Comments