अम्बेडकर जयंती समारोह के अंतर्गत प्रभात फेरी, प्रार्थना सभा, गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन
शाहजहांपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती को लेकर जिले भर में हर्षोल्लास का माहौल है। स्वतंत्रता के अमृत काल में 14 से 28 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव की श्रृंखला में आज दिनांक 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी के माध्यम से नागरिकों को संविधान और सामाजिक समानता के प्रति जागरूक किया गया। "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" का नारा लगाते हुए ग्रामीणों ने रैलियों में भाग लिया। प्रभात फेरी का समापन (एससी/एसटी) बहुल्य क्षेत्रों के अमृत सरोवर स्थलों पर हुआ, जहाँ डॉ. आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
ग्राम पंचायत भवनों में प्रार्थना सभा, डॉ. आम्बेडकर के योगदान एवं संविधान निर्माण में अन्य मनीषियों की भूमिका पर गोष्ठियाँ आयोजित की गईं। वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा:
👉 23 अप्रैल 2025 (बुधवार)
सुबह 10 बजे सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविधान के उपबंधों, निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
👉 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)
माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं तकनीकी संस्थानों में भी इसी विषय पर क्विज कार्यक्रम होंगे।
👉 28 अप्रैल 2025 (सोमवार)
एसएस कॉलेज में "नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य", "सामाजिक व महिला सशक्तीकरण" एवं "लैंगिक समानता" जैसे संवैधानिक मुद्दों पर आधारित वाद-विवाद व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इन आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को संविधान की गहराई और डॉ. आम्बेडकर के आदर्शों से परिचित कराना है।
0 Comments